ग्लोबल मार्केट में तेजी से सेंसेक्स 50 अंक मजबूत, निफ्टी 10500 के पार

0
802

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कमजोर शुरुआत के बाद ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में तेजी आई। वहीं हैवीवेट एचयूएल, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एचडीएफसी में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला। इससे पहले, सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,141 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक टूटकर 10,480 अंक पर ओपन हुआ।

छोटे-मझोले शेयरों में हल्की बढ़त
लार्जकैप शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी मजबूत हुआ है। मिडकैप शेयरों में डालमिया भारत, एंडुरेंस, अशोक लेलैंड, एलटीआई, ओबेरॉय रियल्टी, टाटा पावर, पीएनबी हाउसिंग 1.17-2.30 फीसदी तक बढ़े। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

बुधवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और जीडीपी डाटा जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 162 अंक गिरकर 34,184 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61 अंक टूटकर 10,493 अंक पर क्लोज हुआ था।

09:18 AM
सेंसेक्स 34141 और निफ्टी 10480 अंकों पर खुले
– सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,141 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक टूटकर 10,480 अंक पर ओपन हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद हैवीवेट शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा चढ़ा है।

09:10 AM
रुपया 2 पैसे टूटकर 65.20 प्रति डॉलर पर खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 65.20 के स्तर पर खुला।

08:59 AM
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
– बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1596.89 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 1750.52 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।

08:57 AM
एशियाई बाजारों में गिरावट
– एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 10,464 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 353 अंक की कमजोरी के साथ 21,715 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 41 अंक की बढ़त के साथ 30,886 अंक पर कारोबार कर रहा है।

– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी आज बंद है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,786 अंक पर कारोबारक रहा है। शंघाई कम्पोजिट में करीब 0.39 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.43 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

08:49 AM
अमेरिकी बाजारों मेंं तेज गिरावट
– बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 381 अंक टूटकर 25,029 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 57 अंक गिरकर 7,273 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 30 अंक की गिरावट के साथ 2,714 अंक पर बंद हुआ।