सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे, मेटल शेयर्स टूटे

0
766

नई दिल्ली। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार पर ऊपरी स्तर से दबाव बढ़ता दिख रहा है। मेटल, फार्मा, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंकों से ज्यादा गिर गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 76 अंक टूटा है। डॉलर में मजबूती की वजह से आईटी शेयरों में खरीददारी दिख रही है।

हैवीवेट आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी और मारुति में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 62 62 अंक बढ़कर 33766 अंक और निफ्टी 9 अंक चढ़कर 10369 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर्स बढ़े
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीददारी दिख रही है। जिससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में एलटीआई, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, 3एम इंडिया, आईजीएल, एमएंडएम फाइनेंस, एमफैसिस, फेडरल बैंक, आरकॉम 1.08-2.29 फीसदी तक चढ़े हैं।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.54 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

मेटल इंडेक्स में गिरावट बढ़ी, ऑटो-फार्मा भी टूटे
– शुरुआती बढ़त के बाद मेटल, ऑटो, फार्मा और बैंक निफ्टी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.27 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.40 फीसदी और निफ्टी फार्मा 0.24 फीसदी तक टूटे हैं।
– वहीं रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़ा है।

लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार
– मंगलवार के कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 33,704 अंक और निफ्टी 18 अंक टूटकर 10,360 अंक पर बंद हुआ था।

Update
10:04 AM
PNB में गिरावट थमी, स्टॉक 2.5% बढ़ा
– 11,400 करोड़ रुपए के हुए फ्रॉड के बाद पिछले 5 दिनों से पीएनबी के स्टॉक में जारी गिरावट बुधवार को थम गई है। कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 2.53 फीसदी बढ़कर 119.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया है।

09:29 AM
RIL ने इरोज इंटरनेशनल में 5% हिस्सेदारी ली, स्टॉक 11% तक बढ़ा
– बुधवार के कारोबार में इरोज इंटरनेशनल मीडिया के स्टॉक में 11 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इरोज इंटनेशनल की 5 फीसदी हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपए में अधिकृत की है।

09:18 AM
बाजार की तेज शुरुआत
– सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 33,814 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 66 अंक चढ़कर 10,426 अंक पर खुला।
09:06 AM

रुपया 11 पैसे टूटकर खुला
– सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 64.90 के स्तर पर खुला। मंगलवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 58 पैसे टूटकर 64.79 के स्तर पर बंद हुआ था।

09:06 AM
DII रहे खरीददार, एफआईआई ने की बिकवाली
– मंगलवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1437.24 करोड़ रुपए भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 850.35 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

08:55 AM
शुरुआती गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में लौटी मजबूती
– अमेरिकी बाजारों में गिरावट से बुधवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुए। लेकिन बाद में कारोबार के दौरान बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। सभी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.59 फीसदी की मजबूती के साथ 10,426 अंक पर कारोबार कर रहा है।

– जापान का बाजार निक्केई 139 अंक की बढ़त के साथ 22,064 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 275 अंक की तेजी के साथ 31,148 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार के कोस्पी इंडेक्स में 0.32 फीसदी की मजबूती दिख रही है, जबकि ताइवान इंडेक्स 269 अंक चढ़कर 10690 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट आज बंद हैं। लेकिन स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 3503 अंक पर कारोबार कर रहा है।

08:54 AM
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
– मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 255 अंक टूटकर 24965 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 7234 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.58 फीसदी गिरकर 2716 अंक पर बंद हुआ।

08:50 AM
रुपया 58 पैसे टूटकर 64.79/$ पर बंद
– मंगलवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 58 पैसे टूटकर 64.79 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुआ। दरअसल बॉन्ड यील्ड 2 साल की ऊंचाई पर है। वहीं डॉलर में रिकवरी से रुपए कमजोर हुआ। रुपया फिलहाल 3 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिर्फ तीन दिन में रुपया करीब 1.5 फीसदी टूट चुका है।