नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार में पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। पीएनबी में लगातार पांचवें दिन गिरावट का रुख है। शुरुआती गिरावट के बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है।
जिससे सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा बढ़ा है। वहीं निफ्टी 10400 के पार हो गया है। हैवीवेट टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला।इससे पहले, सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 33,914 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक हल्की बढ़त के साथ 10,391 अंक पर खुला।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर लुढ़के
– शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी टूटा है। मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेल, भारत फोर्ज, सन टीवी, एबीबी, रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील 0.66-1.65 फीसदी तक बढ़े। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2% तक टूटा
– निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पीएनबी के शेयर में 4.5 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इलाहबाद बैंक और यूनियन बैंक के शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरे।
– हालांकि बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.33 फीसदी तक फिसला है।
सेंसेक्स 236 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे बंद
सोमवार को पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33,775 अंक पर और निफ्टी 74 अंक टूटकर 10,378 अंक पर बंद हुआ।
अपडेटस
10:21 AM
PNB में निवेशकों के डूबे 12 हजार करोड़
– पीएनबी के स्टॉक्स में पांच दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार को बीएसई पर स्टॉक 4.5 फीसदी गिरकर 111 रुपए के निचले स्तर पर आ गया है, जो यह 52 हफ्ते का लो लेवल है।
इसके साथ ही पांच दिनों में पीएनबी का मार्केट कैप गिरकर 12,274.67 करोड़ रुपए गिरकर 26900 करोड़ रुपए हो गया है। 12 फरवरी को पीएनबी का मार्केट कैप 39174.74 करोड़ रुपए था।
09:48 AM
हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट
– हैवीवेट टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला है।
09:14 AM
बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत
– एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 33,914 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक हल्की बढ़त के साथ 10,391 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेक्टरोल इंडेक्स में निफ्टी आईटी इंडेक्स भी टूटा है।
09:05 AM
रुपया 29 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 64.50 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को शिवाजी जयंती के अवसर पर करेंसी बाजार बंद था। जिसकी वजह से करेंसी मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई थी।
08:50 AM
FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
– सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने भातीय शेयर बाजार में 895.79 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 586.52 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।
08:42 AM
एशियाई बाजारों में कमजोरी
– सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.21 फीसदी गिरकर 10383 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज भी ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद हैं, जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे।
– जापान का बाजार निक्केई 265 अंक की गिरावट के साथ 21,884 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 62 अंकों की बढ़त के साथ 31,177 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार क इंडेक्स कोस्पी 0.59 फीसदी गिरा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.34 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।