जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के सड़क किनारे पेशाब करने की तस्वीर वायरल होते ही विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है।
राजस्थान कांग्रेस का कहना है कि सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत की बात करती है और दूसरी ओर उनके ही मंत्री खुले में पेशाब कर रहे हैं। कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा, ‘सरकार स्वच्छ भारत मिशन की बात कर रही है लेकिन यहां के स्वास्थ्य मंत्री खुले में पेशाब कर रहे हैं।
सरकार को इसके लिए शर्म आनी चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’ यह तस्वीर तब सामने आई जब जयपुर नगर निगम स्वच्छ भारत अभियान में शहर को ऊंचा स्थान दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है।
दूसरी ओर बुधवार को इस बारे में मंत्री कालीचरण ने पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। नियमों के मुताबिक सड़क किनारे पेशाब करने पर पुलिस 200 रुपये जुर्माना वसूल सकती है।