वैश्विक तेजी से सेंसेक्स 250 अंक मजबूत, निफ्टी 10550 के ऊपर

0
728

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों के साथ सभी सेक्टरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। जिससे सेंसेक्स में 250अंकों का उछाल आया है। हैवीवेट शेयरों एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, मारुति, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, इंडियन होटल, जीएसके कंज्यूमर, एलटीआई, आरकॉम, एमफैसिस, टोरेंट पावर, ओबेरॉय रियल्टी, अल्केम, नेशनल एल्युमीनियम, क्रिसिल 1-4.98 फीसदी तक बढ़े हैं।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.37 फीसदी की तेजी आई है।

11:59 AM
PNB फ्रॉड में आया गीतांजलि जेम्स का नाम, स्टॉक 19% तक लुढ़का
– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड के दायरे में दूसरी कंपनियां भी आने लगी हैं। इस क्रम में अब गीतांजलि जेम्स, गिन्नी और नक्षत्र जैसी कंपनियां भी जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गई हैं। इससे गुरूवार के कारोबार में गीतांजलि जेम्स के स्टॉक में 19 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा अन्य ज्वैलरी स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली। पीसी ज्वैलर 19.50 फीसदी गिरकर 303 रुपए, त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी 4.32 फीसदी टूटकर 110.60 रुपए और थांगमेइल ज्वैलरी 2 फीसदी फिसलकर 558.55 रुपए और राजेश एक्सपोर्ट्स 1.34 फीसदी लुढ़ककर 808.70 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया।

09:43 AM
PNB में दूसरे दिन भी गिरावट, शेयर 9% तक टूटा
– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड की वजह से लगातार दूसरे स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। गुरूवार के कारोबार में बीएसई पर शेयर 8.47 फीसदी टूटकर 133.45 रुपए के भाव पर आ गया।

09:06 AM
14 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरूवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 63.95 के स्तर पर खुला।

08:55 AM
FII और डीआईआई दोनों रहे बिकवाल
– बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) भी घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने 728.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 152.39 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

08:45 AM
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
– अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुए। बुधवार को डाओ जोंस 253 अंक की उछाल के साथ 24,893 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 130 अंक बढ़कर 7,144 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 36 अंक चढ़कर 2,699 अंक पर बंद हुआ।

08:42 AM
एशियाई बाजारों का हाल
– अमेरिकी बाजारों में मजबूती से गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ 10,542 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 280 अंक की उछाल के साथ 21,434 अंक पर कारोबार कर रहा है।

हैंग सेंग 491 अंक की तेजी के साथ 31,008 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद हैं। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2422 अंक कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.98 फीसदी बढ़कर 3436 अंक पर है।