जयपुर। राजपूतों की ओर से फिल्म पदमावत के विरोध के बाद अब सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी का विरोध किया है।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा का कहना है कि फिल्म में झांसी की रानी को एक विदेशी की प्रेमिका बताया गया है जबकि हमने किसी भी किताब में यह नहीं पढ़ा। ऐसे में अंदेशा है कि हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही है। जिसे सरकार को रोकना चाहिए।
महासभा ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को दस दिन पहले चेतावनी पत्र भेजा था। मगर अभी तक कोई जवाब नहीं आया। अब नौ फरवरी से बीकानेर में शूटिंग हो रही है। ऐसे में ब्राह्मण महासभा इसका विरोध करेगी।