ऑलटाइम हाई पर मार्केट, निफ्टी 10624 और सेंसेक्स 34353 पर बंद

0
696

नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 199 अंक बढ़कर 34,353 अंक पर और निफ्टी 65 अंक की उछाल के साथ 10,624 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में तेजी से सोमवार को निफ्टी ने पहली बार 10,600 के आंकड़े को पार किया।

वहीं सेंसेक्स ने भी नया हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहांं 34,385.67 प्वाइंट्स का स्‍तर छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई टाइम लेवल तक गया। इससे पहले, 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक गया था।
 
शेयर बाजार में तेजी क्यों देखी गई?
– अमेरिकी बाजारों में तेजी से सोमवार को एशियाई बाजार ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गए। एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से मार्केट को सपोर्ट मिला है।

– वहीं हेवीवेट इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, मारुति और एचडीएफसी बैंक में बढ़त से बाजार में मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

– सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 34,216 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 33 अंक की उछाल के साथ 10,592 अंक पर खुला।
– शुक्रवार को सरकार ने 2017-18 में जीडीपी अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था, लेकिन बाजार पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिला।

 निवेशकों ने 1.12 लाख करोड़ कमाए
– सोमवार के बढ़त के साथ कारोबार में निवेशकों ने एक दिन में 1.12 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।
– शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,53,77,069.98 करोड़ रुपए था। वहीं आज बीएसई का मार्केट कैप 112830.02 करोड़ रुपए बढ़कर 1,54,89,900 करोड़ रुपए हो गया।
 
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद
– लार्ज कैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। जिससे बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
– बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.98 फीसदी बढ़कर 18,247.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स ने 18265.48 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। मिडकैप शेयरों में आईडीएफसी बैंक, जिंदल स्टील, इंडियन होटल, वॉकहार्ट फार्मा, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, आर पावर, एमआरपीएल, जीएमआर इंफ्रा, फेडरल बैंक, वक्रांगी, बायोकॉन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसे शेयर में अच्‍छी बढ़त दर्ज की गई।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 19,896 अंक के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 18265.48 का रिकॉर्ड हाई बनाया।
– स्मॉलकैप शेयरों में फिलिप्स कार्बन, रॉयल ऑर्चिड होटल, ईआईएच होटल, प्रीमियर एक्सप्लोसिव, इंडो सोलर 14.37 से 20 फीसदी तक चढ़े।

पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

  • बाजार में चौतरफा खरीदारी से पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
  • निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 25,671.75 अंक पर बंद हुआ।
  • इसके अलावा फार्मा, मेटल, ऑटो, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर इंडेक्स में तेजी रही।
  • सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.38 फीसदी रही। इसके अलावा निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.04 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.18 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.05 फीसदी की बढ़त दिखी।