जापान के फेमस एनिमेशन आर्टिस्ट कुनियो ओकावारा ने एक ऐसी कार बनाई है, जिससे पार्किंग की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। आइए, जानते हैं इस कार के बारे में…यह एक फोल्डिंग कार है, जो सड़क पर चलते-चलते अपना शेप चेंज कर सकती हैं।
इस रोबॉट कार का नाम Earth-1 होगा। इस कार को जापान की पॉप्युलर रोबॉट सीरीज ‘गुंडम’ के आर्टिस्ट ने तैयार किया है। तोक्यो में स्थित इस कार डिजाइन और निर्माता कंपनी को उम्मीद है कि यह कार मार्च 2018 तक सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ सकती है।’फोर लिंक सिस्टम्स’ नाम की इस कंपनी ने एक साल में 300 कार बेचने का लक्ष्य रखा है।
इसे एयरपोर्ट के आस-पास या टूरिस्ट प्लेस पर इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार की खास बात यह है कि यह अपना शेप चेंज कर सकती है और इसे बड़ी आसानी से मोड़ पर घुमाया जा सकता है।इस तरह की कार पार्किंग की समस्या का बेहतरीन हल बन सकती है।
यह एक इलेक्ट्रिकल कार होगी यानी यूजर्स को इसे चलाने से पहले चार्ज करना होगा। कम्पनी का दावा है कि यह एक फुल ईको फ्रेंडली कार होगी। भारतीय करंसी के लिहाज से देखें तो इस गाड़ी की कीमत लगभग 45 लाख रुपए होगी।