“कांटा लगा” फेम शेफाली आज कोटा में मचाएंगी धमाल

0
982

कोटा। ब्यूटी पॉर्लर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को ब्यूटी प्रतियोगिता बूंदी रोड स्थित मेनाल रेजिडेंसी में होगी। इसमें विजेता प्रतिभागियों को राजस्थान ब्राइडल एंड हेयर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कांटा फेम बॉलीवुड सिंगर डांसर शेफाली जरीवाला, सारेगामापा फेम विनर सिंगर महेश मोयाल भाग लेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक मकसूद आलम ने बताया ब्यूटी प्रतियोगिता में डिफरेंट टाइप ऑफ ब्राइडल, हेयर स्टाइल, नेल आर्ट, मेहंदी डिजाइन, आइस मेकअप, साड़ी रेपिंग, ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों राजस्थान ब्राइडल एंड हेयर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

इसमें नकद ईनाम के साथ सर्टिफिकेट ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए है। अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान मेकअप आर्टिस्टों द्वारा मॉडलों को तैयार किया जाएगा, जो रंग-बिरंगी पोशाकों में रैम्प पर उतरकर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगे।

बॉलीवुड के डांसर कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला अपने डांस गानों की प्रस्तुति देंगी। वहीं, सारेगामापा विनर सिंगर महेश मोयाल अपने सुरों से शमां बांधेंगे। म्यूजिकल बैंड के साथ फिमेल सिंगर सुरभि, रिधम डांस ग्रुप की साक्षी गीतों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में एंकर के रूप में आईपीएल एंकर खुशबू कपूर के साथ राहिल खान मंच पर मौजूद रहेंगे। 

मेकअप आर्टिस्ट बताएंगे बारीकियां
असीम अकबर ने बताया कि ब्यूटी प्रतियोगिता में बॉलीवुड फिल्मों के इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट कार्यक्रम में भाग लेकर मेकअप के बारे में जानकारी देंगे। इनमें जया, पालोद, मीनाक्षी तोलानी, अजित बचास, चेतना ओजा, गुंजन मेहता, रोशन खातून, हिना बजाज, मीनाक्षी मेनावत भाग लेंगे।