नई दिल्ली। साल 2018 के पहले दिन ही घरेलू स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बैंक, आईटी, ऑटो, एफएममीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 244 अंक गिरकर 33,813 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 95 अंक लुढ़ककर 10,435 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट के क्रम में निवेशकों के 33,305 करोड़ रुपए डूब गए।
हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति, एसबीआई, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचयूएल में कमजोरी से मार्केट में गिरावट गहरी हो गई। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 335 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी ऊपर से 115 अंक फिसल गया। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही।
निफ्टी पर 40 शेयर्स गिरे
– कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली हावी होने से निफ्टी50 पर 40 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 10 शेयर्स में बढ़त दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 1.75 फीसदी रही। इसके अलावा कोल इंडिया, सिप्ला, सन फार्मा, आईओसी, विप्रो, एलएंडटी, पावरग्रिड, लूपिन, गेल 1.50-0.03 फीसदी तक बढ़े।
– गिरनेवाले शेयर्स में भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, बोश लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एचयूएल, ओएनजीसी, वेदांता, एचसीएल टेक 2.32-1.53 फीसदी तक गिरे।
ऑयल इंडिया ने खोजे हाइड्रोकार्बन के दो भंडार, शेयर बढ़े
ऑयल इंडिया ने अपर असम बेसिन में हाइड्रोकार्बन के दो भंडार खोजे हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, साउथ चंद्रमरी-5 और हुकानगुड़ी-2 से ऑयल इंडिया की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। इस खबर से सोमवार के कारोबार में ऑयल इंडिया के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 1.27 फीसदी बढ़कर 376.95 के हाई पर पहुंच गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
– लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप शेयरों में रिलायंस पावर, वर्लपूल, टाटा पावर, रिलायंस इंफ्रा, नैटको फार्मा, अडानी पावर 20.70-2.40 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी बढ़ा है।
सेक्टरल इंडेक्स में सिर्फ रियल्टी इंडेक्स बढ़े
– एनएसई पर सेक्टरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में बढ़त रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
– हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.87 फीसदी टूटकर 25,318.10 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.99 फीसदी, एफएमसीजी 0.62 फीसदी, आईटी 0.86 फीसदी, मेटल 0.53 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.02 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।
– वहीं बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर इंडेक्स में तेजी रही।बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर इंडेक्स में तेजी रही।
FPI ने दिसंबर में इक्विटी से निकाले 5,900 करोड़
फॉरेन इन्वेस्टर्स ने दिसंबर महीने अब तक घरेलू स्टॉक मार्केट में 5,900 करोड़ रुपए की निकासी की है। फिस्कल डेफिसिट बढ़ने और क्रूड की कीमतों में तेजी से एफपीआई ने मार्केट से पैसे निकाले हैं। इसके साथ साल 2017 में घरेलू स्टॉक मार्केट में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) का नेट इन्वेस्टमेंट 51,000 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा।