कोटा। Summer special train: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सोगरिया होकर गाड़ी संख्या 08611/08612 संतरागाछी–अजमेर–संतरागाछी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (03-03 ट्रिप) चलाई जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी–अजमेर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन अप्रैल माह में प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी स्टेशन से 19:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 21:25 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08612 अजमेर–संतरागाछी विशेष ट्रेन अप्रैल में प्रत्येक गुरुवार को रात 23:40 बजे अजमेर स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 14:30 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में संत्रागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चांदिल, मूरी, रांची, लोहरदगा बीएस, टोरी, लातेहार, बारवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, सरायग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़,चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।