Special Train: कोटा होकर हिसार से पुणे के बीच 4 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन

0
6

मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं भवानी मंडी स्टेशनों से होकर गुजरेगी

कोटा। Holi Special Train: त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 04725/04726 हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह गाड़ी साप्ताहिक रूप से 10 मार्च से 31 मार्च,2025 के बीच हिसार से प्रत्येक रविवार और हड़पसर (पुणे) से प्रत्येक सोमवार को संचालित की जा रही है। यह होली स्पेशल मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं भवानीमंडी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच है।

गाड़ी संख्या 04725 हिसार-हड़पसर (पुणे) स्पेशल रविवार को 05.50 बजे प्रस्थान होकर कोटा स्टेशन पर 16.35 बजे आगमन कर सोमवार को 10.45 बजे हड़पसर (पुणे) पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04726 हड़पसर (पुणे)-हिसार स्पेशल हड़पसर (पुणे) से सोमवार को 17.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को कोटा स्टेशन पर 10.15 बजे आगमन कर 22.25 बजे हिसार पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवाड एवं पुणे स्टेशनों पर रूकेगी।