समाज के हर वर्ग में प्रतिभाएं बिखरीं, सभी को एक मंच पर लाना चाहिए: तुलसीनारायण
कोटा। श्रीहनुमान भक्त मंडल की सामाजिक समरसता गतिविधि के अन्तर्गत 23 मार्च को महावीर नगर स्थित श्रीरामशांताय सभागार में सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा को लेकर शनिवार को मानव विकास भवन में बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सामाजिक समरसता के क्षेत्रीय संयोजक तुलसीनारायण का सानिध्य प्राप्त हुआ।
तुलसी नारायण सिंह ने कहा कि हनुमान भक्त मंडल सामाजिक एकता, प्रेम तथा समाज जागरण के लिए निरंतर सक्रिय है। हमारे समाज के हजारों वर्षों के विकास का संबंध सामाजिक, धार्मिक व प्राकृतिक क्रियाकलापों में रहता आया है। विभिन्न कलाओं की धनी विभिन्न प्रतिभाएं और व्यक्तित्व समाज में बिखरे पड़े हैं। जो किसी मंच पर या अन्यत्र अपनी कला या व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हैं।
ऐसे सभी कलाकार और व्यक्तित्व समाज के हर वर्ग में है। जिन्हें एक मंच पर एक साथ लाने की आवश्यकता है। बैठक में विभाग संघचालक पन्नालाल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता कार्यकर्ता की पूर्ण निष्ठा पर निर्भर करती है। सभी कार्यकर्ताओं को जो कार्य बताया है, उसको पूर्ण निष्ठा के साथ करें।
चयन समिति के सदस्य प्रदीप लोहमी व महेश गौतम ने बताया कि प्रतिभा सम्मान के लिए 12 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। कार्यक्रम संयोजक अनिल जैन ने बताया कि सर्वसमाज के अनुसार प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व की सूची बननी है। इस अवसर पर सह प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राधेश्याम वशिष्ठ, प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक रामविलास भी उपस्थित रहे।