सर्वजन हिताय की प्रतिबद्धता पर आधारित राजस्थान का बजट: ऊर्जा मंत्री नागर

0
4

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत राज्य बजट मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सर्वजन हिताय के प्रति राज्य सरकार की कटिबद्धता को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के समग्र विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया गया है।

बजट घोषणाओं से स्पष्ट है कि बीते करीब एक साल में राज्य सरकार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प की क्रियान्विति में मजबूती से आगे बढ़ी है। वहीं सांगोद विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने बड़ी सौगातें दी हैं।

श्री नागर ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लीवरेज कर मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 100 यूनिट से बढ़ा कर 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, अल्प आय वर्ग के परिवारों के लिए सामुदायिक सोलर, 50 हजार नए कृषि तथा 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन, अन्य राज्यों के साथ अधिक दर पर बिजली की बैंकिंग व्यवस्था समाप्त करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

इसके साथ ही, आगामी वित्त वर्ष में 6,400 मेगावाट बिजली के अधिक अतिरिक्त उत्पादन, 5 हजार 700 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के कार्य हाथ में लेने, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को और आगे ले जाने के लिए निजी क्षेत्र के माध्यम से आगामी वर्ष में 10 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन प्रारंभ करने, 10 गीगावाट के ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना तथा 180 नए ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण संबंधी घोषणाओं से उत्पादन, वितरण एवं प्रसारण तंत्र को मजबूती मिलेगी और आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली के साथ बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने कहा कि पिछले बजट की तरह ही इस बार भी सांगोद विधानसभा क्षेत्र को तकरीबन 200 करोड रुपए की सौगात मिली है। कुराड़, ढोटी, कंधाफल, खेड़ली, आमली, मंडाप, सांगोद सड़क पर कालीसिंध नदी पर 70 करोड़ से उच्च स्तरीय पुल की घोषणा इस क्षेत्र के परिवहन और कनेक्टिविटी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वहींं कुराड़, ढोटी, कंदाफल, श्यामपुर, सांगोद सड़क का 45 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण की घोषणा भी इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

कनवास तहसील के आवां क्षेत्र में फ्लड डिटेंशन स्ट्रक्चर एवं फीडर निर्माण की डीपीआर के लिए 70 लाख, सीमलिया में 35 करोड़ की लागत से डायवर्जन चैनल, विनोद खुर्द में बाढ़ निवारण के लिए 20 करोड रुपए की घोषणा इस क्षेत्र की बड़ी समस्या के निराकरण के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सावन भादो की नहरों के जीर्णोद्धार और शेष नहरों के निर्माण कार्य के लिए 8 करोड रुपए की घोषणा हुई है। जो क्षेत्र में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए जरूरी था। जिसकी और सरकार ने ध्यान दिया है।

चंद्रावला एनीकट के जीर्णोद्धार के लिए भी 3.5 करोड रुपए की घोषणा हुई है। सांगोद में अतिरिक्त वाटर फिल्टर प्लांट के लिए 8 करोड़, पंचायत समिति सांगोद से तालछी पुलिया पर 12 करोड रुपए से सड़क निर्माण, आरू नदी पर साढे चार करोड़ से पुलिया, दीगोद में बस स्टैंड, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट के तहत सांगोद में जल भराव की समस्या से निजात के लिए ड्रेनेज सिस्टम, चौमा मालियान में पशु चिकित्सालय क्रमोन्नयन की घोषणा से सांगोद के चहुमुंखी विकास को बल मिलेगा।

राजस्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सांगोद में मैकेनिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल की ब्रांच खुलने से युवाओं के कौशल में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए भी 10 करोड रुपए की घोषणा की गई है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियों, नव स्थापित 8 जिलों में जिला स्तरीय कार्यालयों तथा आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ रूपए, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रूपए से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य, 15 शहरों में रिंग रोड, पीएम किसान सम्मान निधि में राशि बढ़ाकर 9 हजार रूपए प्रति वर्ष करने, समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर 150 रूपए प्रति क्विंटल बोनस जैसी घोषणाओं से सरकार ने गांव-गरीब, किसान, युवा, महिलाओं समेत हर वर्ग का ख्याल रखा है।