दुनिया की सबसे हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार, सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

0
10

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने अपनी अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार ब्लैक बैज स्पेक्टर (Black Badge Spectre) को पेश कर दिया है। यह एक लग्जरी EV है, जो 1075Nm का टॉर्क और 650bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लक्जरी और हाई-परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ईवी की डिटेल्स जानते हैं।

डिजाइन और कस्टमाइजेशन
इसमें बोल्ड डिजाइन और कस्टमाइजेशन देखने को मिलता है। इसमें वैपर वॉयलेट (Vapour Violet) पेंट फिनिश (ऑप्शनल Iced Black बोनट) दिया गया है। इसके अलावा इसमें 23-इंच के फाइव-स्पोक फोर्ज़्ड एल्युमिनियम व्हील्स मिलते हैं। इसके साथ ही डार्क फिनिश ग्रिल और Spirit of Ecstasy का अनोखा लुक मिलता है। इसके लिए 44,000 से अधिक कलर ऑप्शन और कस्टम शेड्स उपलब्ध हैं।

Black Badge Spectre: पावर और परफॉर्मेंस

फीचरडिटेल्स
पावर650 bhp
टॉर्क1075 Nm
0-100 किमी/घंटा4.1 सेकेंड
Infinity Modeये 485kW की पूरी पावर अनलॉक करता है
Spirited Modeये टॉर्क को अस्थायी रूप से बढ़ाकर 1075 Nm कर देता है।

इंटीरियर और लक्जरी फीचर्स
इंटीरियर और लक्जरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5,500+ LED स्टार-पैटर्न फिनिश मिलता है। इसमें कस्टमाइजेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके साथ ही कार्बन फाइबर और फाइन मेटल थ्रेडिंग से बनी शानदार फिनिशिंग देखने को मिलती है। इसके साथ ही एल्युमिनेटेड ग्रिल और ट्रेडप्लेट्स भी दिया गया है।

क्या ब्लैक बैज स्पेक्टर भारत आएगी?
फिलहाल, रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, कंपनी ने पहले भी अपनी ब्लैक बैज (Black Badge) कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसलिए, इस ईवी की भी बाजार में आने की संभावना काफी ज्यादा है।

सबसे बेहतरीन EV का दावा
ये रॉल्स-रॉयस की सबसे बेहतरीन EV है। इसमें बेहतरीन लग्जरी और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इसमें दमदार पावर और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इसके साथ ही एक्सक्लूसिव कस्टमाइजेशन ऑप्शन देखने को मिलता है।