Short film Rooh: क्रिएटिव फ्रेंड्स प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म ‘रूह’ की लॉन्चिंग आज

0
23

कोटा को फिल्म सिटी बनाए जाने की दिशा में नई पहल

कोटा। Short film Rooh: शहर के युवा अपने अलग-अलग फील्ड में अपना हुनर दिखा रहे हैं। वहीं कोटा को पर्यटन नगरी और फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने के लिए भी कई शॉर्ट फिल्में अलग-अलग बैनर तले बनाई जा रही है। इस बार क्रिएटिव फ्रेंड्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म रूह बनाई गई है, जो यहां के कलाकारों को बढ़ाने का मौका प्रदान करेगी।

फिल्म के डायरेक्टर भुवनेश महावर एवं प्रोड्यूसर सुप्रिया मेर ने बताया कि इस फिल्म में हमारी पुरानी यादें जो हमारा पीछा नहीं छोड़ती, जो हमें सपनों में दिखाई देती है, जिसे हम भूलना भी चाहते हैं तो नहीं भूल पाते और इन यादों को समेटे हुए रूह फिल्म बनाई गई है जो बेहद ही पसंद आएगी।

इसमें कोटा के कई कलाकारों के साथ बाहर के भी कलाकारों ने अपनी अदाकारी, दिखाई है। भुवनेश महावर ने बताया कि आने वाले समय में कई और फिल्मों के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसमें प्राचीन कोटा की विरासत, पार्क, बावड़िया, महल, नदी, तालाब, चंबल, मुकुंदरा, चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क सहित कई जगह को दिखाए जाने की तैयारी की जा रही है।

प्रोड्यूसर सुप्रिया मेर ने बताया कि कोटा को पर्यटन नगरी के साथ ही फिल्म सिटी बनाए जाने की दिशा में यह पहल की गई है। आने वाले समय में कोटा के कलाकार अपना महत्वपूर्ण योगदान इस दिशा में निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से नए कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा, रूह फिल्म की लॉन्चिंग 16 फरवरी को सिटी मॉल में शाम 6:00 की जाएगी।

एयरपोर्ट बनते ही फिल्मों की शूटिंग तेजी से होगी
भुवनेश महावर ने बताया कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के पूरा होने एवं एयरपोर्ट का कार्य पूर्ण होने के बाद कोटा में तेजी से पर्यटन बढेगा। फिल्मों की शूटिंग होगी और लोगों को बडी संख्या में रोजगार मिलेगा। ये ही नहीं यहां के कलाकारों को मुम्बई जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें यहीं पर मंच उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इस अवसर पर मशहूर कलाकार अदविका राहुल मेर, जानवी शिवरानी, पारुल चौहान, विकास शर्मा, निर्मला सोनी, त्रिलोक वैष्णव सहित कई कलाकार इस दौरान उपस्थित रहेंगे।