कोटा। सोमवार को मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर में साल के पहले भव्य उत्सव के रूप में प्रभु नित्यानंद का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष झांकी सजाई गई और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय में माघ मास की त्रयोदशी को श्री नित्यानंद महाप्रभु (जो श्री बलराम के अवतार माने जाते हैं) के आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर श्री गौर निताई का विशेष रूप से फूलों से श्रृंगार किया गया और भव्य झांकी सजाई गई, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही।
भगवान श्री श्री गौर निताई को 56 भोग अर्पित किए गए। मंदिर में गुलाब, ऑर्किड, कार्नेशन, मधुकामिनी, जाफरी, कनेर, मोगरा, डेजी और डेहलिया के फूलों से भव्य झांकी का निर्माण किया गया।
शाम के समय श्री गौर निताई की विशेष पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। मंदिर के गौरांग हॉल में श्री गौर निताई के विग्रह का पंचगव्य, 11 प्रकार के फलों के रस, औषधियों एवं पुष्पों से महाभिषेक किया गया।
उत्सव के समापन पर सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और प्रभु नित्यानंद के आशीर्वाद से आनंदित हुए। इस अवसर पर मंदिर में भक्ति भाव से ओत-प्रोत वातावरण बना रहा, जिसमें भक्तों ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।