एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई, भाजपा की भव्य जीत पर बोले मोदी
नई दिल्ली। Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे शनिवार को आ गए हैं। दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है।
पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारों से की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है एक सुकून भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है। जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप-दा मुक्त बनाने के लिए है…मैं सिर झुकाकर मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।
दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा देता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे… दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया है। 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है।”
दिल्ली आप-दा मुक्त हुई
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज की जीत ऐतिहासिक है। यह कोई साधारण जीत नहीं है। दिल्ली की जनता ने ‘आप-दा’ को बाहर निकाल दिया है। दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति मिल गई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज दिखावटीपन, अराजकता, अहंकार और दिल्ली को घेरने वाले ‘आप-दा’ की हार हुई है। मैं इस जीत के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता और आप सभी को बधाई देता हूं…”
उन्होंने कहा, “…मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक दर्द था। यह दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने का दर्द था। लेकिन आज दिल्ली ने हमारी मांग को भी स्वीकार कर लिया है। 21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे। आज के नतीजे बताते हैं कि देश को भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर कितना भरोसा है। लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया। अब दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया है।”
पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया’। आज दिल्ली की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है। दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता ही है। जो लोग दिल्ली के मालिक होने की सोच रखते थे, उनका सच सामने आ गया है। दिल्ली के जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं है। ‘दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया’।”
उन्होंने कहा, “…दिल्ली में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां कमल न खिला हो। हर भाषा बोलने वाले लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। इस चुनाव के दौरान, मैं जहां भी गया, गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार दिया है। इसलिए, पूर्वांचल के सांसद के तौर पर, मैं पूर्वांचल के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं…”
पीएम ने आगे कहा, “हमारी दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, ये एक मिनी भारत है। दिल्ली ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को जीती है…इस चुनाव में मैं जहां भी गया, मैंने गर्व के साथ कहा कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने प्यार दिया, विश्वास दिया, नई ऊर्जा दी, नई ताकत दी। इसलिए, पूर्वांचल के सांसद के तौर पर मैं पूर्वांचल के लोगों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं।”
देश ने भाजपा की संतुष्टिकरण नीति को चुना
दिल्ली चुनाव 2025 में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…’आज देश में तुष्टिकरण नहीं, भाजपा की संतुष्टिकरण की नीति को चुना जा रहा है’…आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को जीत मिली है। हर वर्ग ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है…” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली में विरोध, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता की राजनीति ने दिल्ली के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। आज आप सभी दिल्लीवासियों ने दिल्ली के विकास में आने वाली एक बड़ी बाधा को दूर कर दिया है।”
विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी
पीएम मोदी ने कहा, “…आज फिर जनता ने कांग्रेस को संदेश दिया है। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने ‘शून्य’ की दोहरी हैट्रिक लगाई है। देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले 6 बार से राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं जीत पा रही है। वे खुद को हार का स्वर्ण पदक दे रहे हैं…”दिल्ली में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसने भी लूट की है उसे वापस करना होगा।”
नारी शक्ति का आशीर्वाद सबसे बड़ा रक्षा कवच
पीएम मोदी ने कहा, “जहां-जहां एनडीए को जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और यही कारण है कि भाजपा लगातार जीत रही है। लोग दूसरी और तीसरी बार हमारी सरकारें चुन रहे हैं… एक समय था जब गुजरात में पानी का बहुत बड़ा संकट था, खेती करना मुश्किल था, लेकिन आज वही गुजरात कृषि की महाशक्ति बनकर उभरा है। नीतीश जी से पहले बिहार की स्थिति याद कीजिए। बिहार में नीतीश जी को मौका मिला, बदलाव भी एनडीए सरकार आने पर ही आया। इसी तरह, आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू ने अपना ट्रैक रिकॉर्ड साबित किया है। ये सारे उदाहरण बताते हैं कि एनडीए का मतलब विकास की गारंटी है, एनडीए का मतलब सुशासन की गारंटी है।” उन्होंने कहा, “…नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है और आज एक बार फिर दिल्ली में नारी शक्ति ने हमें आशीर्वाद दिया है। ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए गए हर वादे को पूरा किया है…आजादी के बाद पहली बार दिल्ली एनसीआर के हर राज्य में भाजपा सत्ता में आई है…राजस्थान, यूपी, हरियाणा, हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकार है…”