FIITJEE कोचिंग सेंटर ने 2 हजार करोड़ का फ्रॉड किया, छात्रों के पैरंट्स के आरोप

0
15

नोएडा। FIITJEE Coaching: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में बंद हुए फिट्जी कोचिंग सेंटर का मामला तूल पकड़ने लगा है। गुरुवार को गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के पैरंट्स सेक्टर-58 थाने में पहुंचे और प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने दी हुई फीस वापस कराने की मांग की। इसके बाद थाने की पुलिस तत्काल कोचिंग सेंटर पर पहुंची और टीचर्स को पकड़कर थाने लेकर आई।

थाने में करीब दो घंटे तक पैरंट्स और टीचर्स के बीच बातचीत हुई। यहां बच्चों को एक अन्य कोचिंग संस्थान में शिफ्ट करने की जानकारी दी गई, लेकिन अभिभावक फीस वापसी की मांग पर अड़े रहे। वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि कोचिंग सेंटर संचालक 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को फिट्जी कोचिंग सेंटर से एक मेल स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स को भेजा गया। इसमें लिखा था कि अब यह संस्थान अन्य एक कोचिंग सेंटर में मर्ज हो गया है और आपका बच्चा उसमें आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है। उधर, इस मेल से अभिभावक सदमे में आ गए। तुरंत ही कोचिंग सेंटर पर पहुंचे, लेकिन तब तक वहां पर ताले लटक चुके थे। बुधवार शाम करीब 150 से अधिक परिजनों ने कोचिंग संचालक के खिलाफ नारेबाजी की और फीस के रुपये वापस करने की मांग की। इसके बाद गुरुवार को फिर से अभिभावक पुलिस सेक्टर-58 थाने में पहुंच कर शिकायत दी, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है।

वहीं, पुलिस ने गुरुवार को मामले को बढ़ता देख तुरंत कोचिंग सेंटर संबंधित दो व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की। इस दौरान अभिभावकों संग बैठक भी कराई गई, जो देर शाम तक चलती रही। बताया जा रहा है कि सेंटर में दोनों टीचर्स थे, जो अब दूसरे कोचिंग में नौकरी करने लगे हैं। दोनों अभिभावकों को उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ाने के लिए मनाते रहे।

छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि फिट्जी में एडमिशन के लिए बड़ी रकम चुकाई थी। जिसमें किसी ने 50, 80 और 100 प्रतिशत फीस एडवांस में जमा कर दी थी। नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में हजारों छात्र फिट्जी से अपनी तैयारी कर रहे थे, जबकि देशभर में लाखों छात्र इस संस्थान पर निर्भर थे। बताया जा रहा है कि संस्थान के इस अचानक कदम से छात्रों और अभिभावकों से लगभग दो हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है। अभिभावकों का यह भी आरोप है।