नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन कुछ ही देर के बाद सेंसेक्स में 100 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ओपनिंग के बाद 0.18 प्रतिशत या फिर 139.03 अंक की गिरावट के साथ 76,265.96 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 49.90 अंक या फिर 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,105.45 पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, निफ्टी 23,128.30 पर और सेंसेक्स 76,414.52 पर ओपन हुआ था।
सेंसेक्स में आज सबसे बड़ी गिरावट हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। नेस्ले इंडिया, एसबीआई के शेयरों का भी शुरुआती कारोबार में बुरा हाल है।
कल हरे निशान पर बंद हुए थे बाजार
मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.63 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 624.77 अंक चढ़कर 76,463.13 के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 144.9 अंक बढ़कर 23,169.55 पर पहुंच गया था।