200MP कैमरे वाला Redmi Note 13 Pro फोन अब 18 हजार से कम में

0
24

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Mega Electronic Days Sale चल रही है। इस सेल के दौरान ढेरों डिवाइसेज और स्मार्टफोन्स ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है। आप चाहें तो सेल के दौरान 200MP कैमरा वाला फोन 18 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। खास डील का फायदा Redmi Note 13 Pro पर मिल रहा है।

Redmi Note 13 Pro में बैक पैनल पर 200MP Hi-Res कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 67W TurboCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इस फोन में डबल-साइडेड ग्लास बॉडी वाला प्रो-ग्रेड डिजाइन दिया गया है और 1.5K AMOLED डिस्प्ले 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर के चलते अच्छी परफॉर्मेंस भी मिलती है।

डिस्काउंटेड प्राइस
शाओमी के स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 17,805 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। ग्राहक Redmi Note 13 Pro 5G पर करीब 40 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और इस छूट का फायदा फोन के स्कारलेट रेड वेरियंट पर मिल रहा है, जो 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर करता है। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 15,850 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इस छूट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

स्पेसिफिकेशंस
रेडमी नोट लाइनअप के स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro 5G में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 1800nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और इसके बैक पैनल पर 200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5100mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।