100km की रेंज वाला Suzuki का इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च को तैयार, जानें फीचर्स

0
9

नई दिल्ली। सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनवील भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में किया जाएगा।

कंपनी के लोकप्रिय ICE स्कूटर एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) के तर्ज पर बनने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक नई क्रांति लाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

डिजाइन और तकनीक हालांकि, स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) का डिजाइन इसके पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही होगा।

इसमें स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर और पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 100 किमी. या उससे ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकेगी।

चेसिस और सस्पेंशन

  • चेसिस: इसमें अंडरबोन फ्रेम होगा, जो इसे स्ट्रॉन्ग और सस्टनेबल बनाएगा।
  • सस्पेंशन: इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया जाएगा।
  • व्हील्स और ब्रेक: यह स्कूटर 12-इंच के पहियों पर चलेगा। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी।

स्मार्ट और एडवांस फीचर्स
ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरह सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) में भी कई स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो ब्लूटूथ और नेविगेशन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स से ग्राहक स्मार्टफोन पेयरिंग और रियल-टाइम लोकेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। इसकी एर्गोनोमिक डिजाइन लंबी यात्रा के लिए आरामदायक सीट और पर्याप्त स्टोरेज ऑफर करती है।

मुकाबला
लॉन्च के बाद सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) को बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। यह स्कूटर मुख्यतः Honda Activa e, Ather Rizta, TVS iQube, Bajaj Chetak जैसे स्कूटरों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।