पतंजलि छत्तीसगढ़ में करेगी 671 करोड़ रुपये निवेश

0
815

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड छत्तीसगढ़ में फूड ऐंड हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर 671 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने राज्य के राजनांदगांव के बिजेतला गांव में इस संंयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौते के एक मसौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।

पतंजलि की यह परियोजना राजधानी रायपुर से 100 किलोमीटर दूर 500 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगी। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना से 2,200 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 22,000 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर इस परियोजना से करीब 2,00,000 किसानों को लाभ होगा। 

 कंपनी छत्तीसगढ़ संयंत्र में शहद, आंवला रस, एलोवेरा रस, टमाटर केचअप, फ्रोजन वेजिटेबल, चावल और दलहन आदि का उत्पादन एवं प्रसंस्करण करेगी। देश भर में कंपनी की 50 विनिर्माण इकाइयां हैं, जो पर्सनल केयर एवं फूड श्रेणियों में उत्पाद बनाती हैं। कंपनी 900 से अधिक उत्पादों का विनिर्माण करती है, जिनमें 45 तरह के कॉस्मेटिक उत्पाद और 30 तरह के खाद्य उत्पाद शामिल हैं। पतंजलि के अनुसार उसके सभी उत्पाद आयुर्वेद और प्राकृतिक सामग्री से बनाए जाते हैं।