कोटा। KOTA TO GHATOLI TRAIN: क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय आमजनता की मांग एवं रेल मंत्रालय की सहमति से रामगंजमंडी-भोपाल नई रेललाईन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित घाटोली रेलवे स्टेशन तक कोटा-झालावाड़ सिटी मेमू ट्रेन तक विस्तार एवं नई स्पेशल मेमू ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार रात को किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया किकोटा-झालावाड़ सिटी मेमू ट्रेन के घाटोली स्टेशन आगमन पर विधायक गोविंद प्रसाद रानीपुरिया एवं विधायक कंवरलाल ने मेमू ट्रेन का संचालन करने वाले क्रू का स्वागत किया एवं मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मेमू ट्रेन के उद्घाटन समारोह में स्थानीय आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। नियमित यह मेमू ट्रेन संख्या 61614 कोटा-घाटोली, कोटा से शाम 19.20 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए घाटोली रात 22.45 बजे पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 61613 घाटोली-कोटा मेमू ट्रेन घाटोली से सुबह 04.45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए कोटा सुबह 08.20 बजे पहुँचेगी।
घाटोली-झालावाड़ सिटी-घाटोली के नई मेमू स्पेशल- गाड़ी 06605 घाटोली-झालावाड़ सिटी मेमू घाटोली से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए झालावाड़ सिटी रात 00.20 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06605 झालावाड़ सिटी-घाटोली मेमू सुबह 03.15 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए घाटोली सुबह 04.30 बजे पहुँचेगी।