अग्रवाल प्रीमियर लीग 22 दिसंबर को, टीशर्ट का एडीएम सिटी सिंघल ने किया विमोचन

0
6

कोटा। APL Cricket Match: अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी कोटा एवं अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले अग्रवाल प्रीमियर लीग के पोस्टर का विमोचन एडीएम सिटी अनिल सिंघल के द्वारा किया गया।

सिंघल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई नई प्रतिभाएं आती हैं। अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चुनेवाले एवं महिला अध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने बताया की चारों टीमों की टी शर्ट तैयार हो चुकी है।

चारों टीम में पूर्ण रूप से अभ्यास कर रही हैं। संरक्षक डॉ. आरके राजवंशी, जगदीश अग्रवाल, हेमराज जिंदल ने बताया कि इस प्रोग्राम की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम संयोजक संजय गोयल, विनीत अग्रवाल, मयंक अग्रवाल ने बताया कि 4 टीमें रहेगी। 16-16 ओवर का मैच होगा। मैच सवेरे 9 बजे प्रारम्भ होगा। सभी आगंतुक के लिए उचित व्यवस्था रहेगी।

महामंत्री हनुमान गुप्ता एवं सुनील निमोदिया ने बताया कि महिलाओं की भी प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस अवसर पर ब्रह्मानन्द गर्ग, अनिता मित्तल, सुरेश सिंघल, हेमलता अग्रवाल, राकेश मित्तल उपस्थित थे।