Rising Rajasthan: राजस्थान के पास टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है: पीएम मोदी

0
5

पीएम मोदी ने किया राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन

जयपुर। Rajasthan Global Investment Summit 2024: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने समिट का उद्घाटन कर यहां लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और यहां मौजूद शिल्पकारों से बातचीत की।

समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है। ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं। राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं। भारत ने पर्यटकों को ई वीजा की सुविधा दी है, इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है। समिट में मौजूद निवेशकों को इंगित करते हुए पीएम ने कहा- राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है। इसमें निवेश आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएगा।

राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है, देश और दुनिया से बडी संख्या में डेलीगेटृस यहां पधारे हैं। मैं राजस्थान की बीजेपी सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा, आज दुनिया का हर एक्सपर्ट भारत को लेकर बहुत उत्साहित है। बीते 10 सालों में भारत का एक्सपोर्ट, एडीआई भी दोगुना से ज्यादा हुआ है। डेमोग्राफी और डिजिटल पावर क्या होती है यह भारत को देखकर पता चलता है। डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण भारत का मूल चरित्र है। भारत के इन पुरातन संस्कारों को भारत की युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है।

भारत की डेटा पावर के बारे में आप सभी जानते हैं कि सभी सेक्टरों में डेटा का कितना महत्व है। यह टेक और डेटा से चलने वाली सदी है। भारत ने दुनिया को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा की ताकत को दिखाया है। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान विकास की नई उंचाई पर पहुंचेगा तो देश को भी नई उंचाई मिलेगी।

आजादी के बाद सरकारों की प्राथमिता न देश का विकास था और न ही विरासत। राजस्थान इसका सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा लेकिन राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना जानता है।

राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी की रिस्पॉन्सिव और रिफार्म की सरकार बनाई है। भजनलाल जी जिस उत्साह से राजस्थान के तेज विकास में जुटे हैं, वह प्रशंसनीय है। क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में यहां की सरकार जो तत्परता दिखा रही है, वह प्रशंसनीय है।

पीएम मोदी ने कहा कि रोड से लेकर रेल तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है। राजस्थान की एक और विशेषता है, यहां सीखने का गुण है। भारत के खनिज भंडार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है। राजस्थान दिल्ली और मुंबई जैसी दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है। राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन सेक्टर है। हम यहां मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। एयर कार्गाो पोर्ट विकसित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अनेक देशों के पर्यटकों को जो ई वीसा की सुविधा दी है, उससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। भारत के वायब्रेंट विलेज जैसे कार्यक्रमों से भी राजस्थान को फायदा होगा। आज दुनिया को ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है, जो बडे़ से बडे़ संकट में भी मजबूती से चलता रहे।

इसके लिए भारत में व्यापक मैन्यूफैक्चरिंग होना जरूरी है। भारत लो कॉस्ट मैन्यूफैक्चरिंग पर बल दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भी ऑटोमेटिव और ऑटो कंपोनेंट का अच्छा बेस तैयार हो चुका है। मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मैन्यूपफैक्चरिंग सेक्टर को भी एक्सप्लोर करें। यहां एमएसएमई कॉनक्लेव होने जा रहा है। मुझे खुशी है कि राजस्थान में नई सरकार कुछ ही समय में नई एमएसएमई नीतियां लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के नए सफर पर चल चुके हैं। इसका विजन और इंपेक्ट दोनों ग्लोबल है। केंद्र ने 5 करोड़ एमएसएमई को फार्मल इकोनोमी से जोड़ा है। इस क्षेत्र में राजस्थान टॉप 5 राज्यों में एक है और इन्वेस्टमेंट ग्रोथ के लिए सेक्टर और फेक्टर को एक साथ बढ़ावा दे रहे हैं।

राज्य में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे। ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना है। 35 लाख करोड़ से ज्यादा के MOU किये जा चुके हैं, राज्य की नई विकास यात्रा में सभी अपना साथ दें। इसके पहले प्रधानमंत्री ने रिमोट बटन दबाकर समिट का शुभारंभ किया। आज शाम 4 से 5 बजे समिट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का सेशन होगा।

प्लग-एंड-प्ले की जगह है राजस्थान:आनंद महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने समिट में कहा कि राजस्थान के साथ हमारी कंपनी का इतिहास वास्तव में बहुत लंबा है। हम 2002 से जयपुर के पास ट्रैक्टर का निर्माण कर रहे हैं। महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर विदेशी निवेशकों के लिए एक चुंबक साबित हुआ है। शुरुआत से ही 143 कंपनियों ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, 63,000 नौकरियां दी हैं और 23,000 करोड़ रुपये का निर्यात किया है। यह समिट उन सभी निवेशकों के लिए है जो राजस्थान आना चाहते हैं, चाहे विनिर्माण हो या सेवाएं, राजस्थान एक प्लग-एंड-प्ले स्थल है, जो आपको अपनी व्यावसायिक रणनीति को तुरंत आगे बढ़ाने की अनुमति देगा।