Stock Market: सेंसेक्स 57 अंक टूट कर 81887 पर बंद, निफ्टी 24700 के नीचे

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए। आरबीआई के रीपो रेट को लगातार 11वीं बार 6.5% पर स्थिर रखने के बाद बाजार गिरावट में बंद हुए। इससे पहले लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में बाजार चढ़कर बंद हुआ था। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,887.54 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान भारी उठापठक के बाद सेंसेक्स अंत में 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 30.60 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 24,677.80 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी -50 ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की थी।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा सीमेंट, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक बैंक, स्टेट बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर
दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 3% से ज्यादा चढ़ गया। साथ ही एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।