हार्टवाइज व रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल ने दिव्यांगों के साथ मनाया विकलांगता दिवस

0
8

कोटा। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर टीम हार्टवाइज व रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से दिव्यांग व विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

शिखर स्पेशल स्कूल दादाबाड़ी, शिविका स्पेशल स्कूल में हुई इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यहां दौड़, शॉटपुट सहित कई खेल आयोजन हुए। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से सक्षम लोगों को समाज में समान अवसर प्रदान करना और उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि 9 फरवरी को होने वाले देश के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट वॉक ओ रन 2025 की तैयारियों के तहत ये आयोजन करवाए जा रहे हैं। वॉक-ओ-रन 2025 की थीम हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस रखी गई है। इसी थीम पर अगले दो माह में कई कार्यक्रम किए जाएंगे।

हर वर्ग को स्वास्थ्य और सेहत से जोड़ते हुए वॉक के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहरवासियों की बढ़ती भागीदारी के चलते वॉक-ओ‘-रन से जुड़ने के लिए संस्थाएं आगे आ रही हैं और इस तरह की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। इस अवसर पर सुनीता काबरा, अंशु सैनी, कपिल जैन, भुवन गौड, मुकेश चौधरी, विपुल अग्रवाल, राहुल सेठी, हिमांशु अरोड़ा व निखिल जैन मौजूद रहे।