वैश्य महासंगम व अन्नकूट उत्सव को यादगार बनाने के प्रयास, तैयारियां अंतिम चरण में

0
344

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से कोटा के सीएडी ग्राउंड पर 16 नवम्बर हो आयोजित हो रहे अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अध्यक्ष दिनेश विजय ने तैयारियों का जायजा लिया और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर दिनेश विजय ने कहा कि किसी भी रूप में किसी को परेशानी नहीं आनी चाहिए। लोगों को घर जैसा माहोल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहना चाहिए।

मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही घर-घर पहुुंचकर सम्पर्क कर पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया जा रहा है।

दिनेश विजय ने कहा कि भोजन की क्विालिटी को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं कि भोजन सात्विक होना चाहिए और अच्छे खाद्य पदार्थो का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान वृद्धों का सम्मान किया जाना है और उन्हें मंच तक लाने में कोई परेशानी नहीं हो। बच्चों का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही महिला मंडल को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, वह बखूबी निभाई जाए।

जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि यह वैश्य महाकुंभ इस बार यादगार रहेगा और एक-एक व्यक्ति को सम्मान पूर्वक भोजन प्रसादी कराए जाने की व्यवस्था की गई है। पूरा अन्नकूट प्लास्टिक डिस्पोजल फ्री रहेगा।

इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री जगदीश चुने वाला, भोजन समिति के संयोजक द्वारका प्रसाद खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन, सेवारत वैश्य संस्था के महामंत्री अरविंद गुप्ता, संभाग प्रभारी डॉ. आर के राजवंशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।