नई दिल्ली । वर्चुअल करंसी बिटकॉइन ने हाल के दिनों में रिकॉर्ड हाई लेवल को छूते हुए 20,000 डॉलर का स्तर भी पार कर लिया। वहीं निवेशकों ने इसमें निवेश कर भारी मुनाफा भी कमाया है।
इनमें फिल्मी जगत के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल है। इन्होंने वर्ष 2015 में दो लाख 50 हजार डॉलर मेरिडियन में निवेश किये थे। अब इसकी कीमत बढ़कर 17.5 मिलियन डॉलर हो गई है।
अमिताभ बच्चन ने वर्ष 2015 में मेरिडियन टेक पीटीई में 1.6 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह सिंगापुर की एक कंपनी है। मेरिडियन की प्राइम एसेट ziddu.com को एक अन्य विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीद लिया है।
यह अधिग्रहण लॉन्गफिन कॉर्प के अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक पर लिस्टिंग के दो दिनों के बाद किया गया है। सोमवार को लॉन्गफिन का शेयर प्राइस 70 डॉलर था।
इस तरह से बच्चन परिवार की होल्डिंग की वैल्यू 1.75 करोड़ डॉलर हो गई है। यह वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार करीब 114 करोड़ रुपये हो गई है।