24GB रैम एवं फास्ट चार्जिंग वाले Redmi K80 Pro की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

0
27

नई दिल्ली। शाओमी Redmi K80 सीरीज के आने वाले हफ्तों में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइन-अप में Redmi K80 और Redmi K80 Pro होने की उम्मीद है। हालांकि कोई आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं गई है। लेकिन इससे पहले ही Redmi के महाप्रबंधक, वांग टेंग ने अपकमिंग K80 प्रो के फीचर्स और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है।

Redmi K80 Pro की प्राइस रेंज
एक लाइव वीडियो में, Redmi के महाप्रबंधक वांग टेंग थॉमस ने शेयर किया है कि Redmi K80 Pro की कीमत 4,499 युआन (लगभग 53,101 रुपये) से कम हो सकती है। वहीं चीन में 12+256GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन वाले iQOO 13 के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 3999 युआन (लगभग 47,160 रुपये) है। वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत 4,499 युआन (करीब 53,200 रुपये) है। Redmi K70 Pro 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है।

AnTuTu स्कोर और फीचर्स
Redmi के जनरल मेनेजर (GM) के अनुसार Redmi K80 Pro ने AnTuTu पर 30,16,450 स्कोर किया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस से लैस हो सकता है। फोन में एआई फ्रेम और रिज़ॉल्यूशन अपस्केलिंग फीचर और एक डिस्प्ले चिप होगी।

Redmi K80 Pro का स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच होगा फोन 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह फोन 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा। फोन में लाइट फ्यूज़न 800 मुख्य सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। फ्रंट कैमरे में 32MP सेंसर हो सकता है।