नागरिक बैंक की ओटीएस योजना का लाभ उठाएं ऋणधारक: राजेश बिरला

0
19

कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल एवं ऋण कमेटी की बैठक

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक शुक्रवार को रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफाल्टर ऋणधारकों को इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुकाना चाहिए।

बिरला ने कहा कि दिसम्बर माह तक जो व्यक्ति इस योजना में पैसा जमा करवाएगा वही ओटीएस योजना का भागीदार बनकर छूट प्राप्त कर सकता है। बिरला ने कहा कि यह योजना जनता के लिए दीपोत्सव का उपहार है। इस योजना के तहत ऋण ब्याज में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

प्रबंध संचालक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एसएलआर की अनुपालना,ओटीएस योजना, ऋण पॉलिसी 2024, सेगमेंट, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा, एनपीए वसूली, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 21 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड व बोम सदस्यों के साथ विचार- विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार बैंक में रिकॉर्ड मेंटीनेंस पॉलिसी, इंटर ऑडिट पॉलिसी, बैंक चार्जेस, एक्सपेंडिचर पॉलिसी व विनियोग कमेटी की सिफारफों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में नए 12 नए सदस्यों को सदस्यता दी गई और 13 सदस्यो को 92.75 लाख रुपये के ऋण वितरित किए गए।

बैठक में बोर्ड संचालक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा, महेंद्र कुमार शर्मा, राकेश जैन, सुरेश चंद्र काबरा, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेन्द्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति, सहवरित संचालक नवनीत जाजू, प्रेम भाटिया, अरुण भार्गव, महिला संचालक पद्मिनी हाडा, तनीशा बादल, बोम अध्यक्ष ओम माहेश्वरी और सुरेन्द्र गोयल विचित्र आदि उपस्थित रहे।