बीजेपी की जीत से बाजार में बहार, इक्विटी बेंचमार्क्स हरे निशान में खुले

0
1024

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद बाजार में बहार है। पिछले सत्र की तेजी बरकरार रखते हुए इक्विटी बेंचमार्क्स मंगलवार को हरे निशान में खुले।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 112.49 मजबूत होकर 33,714.17 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी में 35.90 पॉइंट्स की तेजी के साथ 10,424.70 अंकों पर कारोबार शुरू हुआ।

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 786 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 221 शेयर टूटते नजर आए। इस दौरान आइशर मोटर्स, यूपीएल, ऑरबिंदो फार्मा, वेदांता, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई और यस बैंक जैसे शेयरों ने मजबूती हासिल की जबकि भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस जैसे शेयर टूट गए।

इधर, एमऐंडएम, पीआई इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी के शेयरों ने रेकॉर्ड ऊंचाई हासिल कर ली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की मजबूती देखी गई तो निफ्टी बैंक भी 0.4 प्रतिशत की ऊछाल हासिल किया।

गोदावरी पावर, आरईसी, पीएफसी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, पीएनबी, टाइटन कंपनी, जेएम फाइनैंशल और एनएमडीसी जैसे शेयरों में 1 से 4 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई।