कोटा। कोटा सरस डेयरी से जुड़ी समितियों के प्रोत्साहन व उनकी उन्नति के लिए कोटा-बूंदी दूध उत्पादक संघ सदैव प्रत्यनशील रहता है। समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं और संघ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है।
यह बात कोटा बूंदी दूध उत्पादक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने बूंदी जिले के नमाना मार्ग के दौरे की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की ओर से प्रोत्साहन वितरण व आमसभा में कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा सरस डेयरी चेयरमैन चैन सिंह राठौड़ रहे।
इस दौरान चेयरमैन राठोड़ ने नमाणा मार्ग के नमाना, गणेशपुरा, सुन्दरपुरा, धुलेपुरा दुग्ध संग्रहण केंद्रों व दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का निरीक्षण किया व गरडदा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के प्रोत्साहन कार्यक्रम में भाग लिया।
सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
मुख्य अतिथ अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने पशुपालको को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना से किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान प्राप्त करने की अपील की। उन्होने बताया कि योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपये तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी।
योजना का उद्देश्य
गोपालक किसान परिवारों को अक्सर गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण और चारा-बांट सहित आवश्यक उपकरण खरीदने में पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। इस कारण वे गोपालन से मिलने वाले पूरे लाभ को प्राप्त नहीं कर पाते। इसे ध्यान में रखते हुए डबल इंजन की सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ऋण का समय पर भुगतान करने पर किसानों को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।
संघ की योजनाओ का लाभ
राठौड़ ने कहा कि संघ राज्य सरकार से अनुदानित कुट्टी मशीने, पशु आहार, पशु चारे हेतु मुफ्त बीज उपलब्ध करवाना हो या नस्ल सुधार हेतु मुर्रा नस्ल का भैंसा व गिर नस्ल का बछड़ा दुग्ध समितियों को अनुदान कर पशुपालको को लाभांवित किया जाएगा। ज्यादा दूध देने वाली समिति को बीएमसी की सौगात भी मिलेगी।
स्वागत व अभिनन्दन
निरीक्षण के दौरान नमाना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव धर्मराज गुर्जर व अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर, ग्राम सहकारी समिति सुंदरपुरा पर समिति अध्यक्ष सोजी लाल मीणा, धुलेपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव ओमप्रकाश गुर्जर, सुंदरपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव शकर मालव गणेशपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव पुष्प चंद मीणा ने माला व साफा बधवाकर चेयरमैन राठौड़ का अभिनंदन किया।
पारितोषिक वितरण
गरडदा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का प्रोत्साहन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गरडदा सरपंच शिवराज गुर्जर व कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के संचालक मण्डल सदस्य रामेश्वर लोधा रहे। कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों को सरस घी व स्टील की बाल्टी प्रोत्साहन स्वरूप भेट किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में गरडदा (महिला) दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव अंजना चितौड़, पलका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव रामलाल,गरडदा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव शुभम चितौड़ ,अध्यक्ष दुर्गालाल गुर्जर, डेयरी सुपरवाइजर राजू सिंह मार्ग निरीक्षक महावीर सिंह, धन्ना लाल प्रजापत, श्यामा श्रृंगी, आसीन खान मौजूद रहे।