नई दिल्ली। मोटोरोला ने अगस्त महीने में यूरोपीय बाजार में अपने मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन Motorola G55 को लॉन्च किया था। अब खबर है कि कंपनी ने यह फ़ोन चीन में भी पेश कर दिया है। अभी तक इस बात पर कोई जानकारी नहीं है कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होंगे। मोटो जी55 में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Moto G55 की कीमत
Moto G55 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज फोन को चीन में 1399 Yuan यानी लगभग 16,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। Motorola G55 फोन JD.com पर लिस्टेड है, जिससे चीनी बाजार में इसकी उपलब्धता की पुष्टि होती है। Moto G55 के तीन कलर ऑप्शन हैं, फ़ॉरेस्ट ग्रे, स्मोकी ग्रीन और ट्वाइलाइट पर्पल।
Moto G55 के फीचर्स
मोटो जी55 में 6.49 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। मोटो G55 मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 प्रोसेसर के साथ आता है।
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए, मोटो जी55 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के सात आता है।
बैटरी
फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto G55 में 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।