हर सक्रिय और सजग दुग्ध सहकारी समिति को मिलेगी बीएमसी की सौगात: राठौड़

0
4

किशनगंज बीएमसी का अध्यक्ष राठौड़ ने किया शुभारंभ

कोटा। किशनगंज महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को 500 लीटर बीएमसी की सौगात कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दी गई। अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने इस नई बीएमसी का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि दुग्ध संग्रहण व संरक्षण में पशुपालकों के लिए बीएमसी लाभकारी होगी। जो समिति सक्रिय और सजग होकर सरस का साथी बनेगी और 500 से 1000 लीटर दुग्ध देगी, उसे बीएमसी की सौगात दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतोष मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि उमर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष हरचंद मीणा रहे।

राठौड़ ने “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना” से पशुपालकों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में सचिव कविता मेघवंशी एवं ग्रामीणों ने अध्यक्ष चैन सिंह का भव्य स्वागत किया। उन्हें शॉल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। डेयरी सुपरवाइजर राजू सिंह, हिंडोली मार्ग निरीक्षक महावीर सिंह, नमाना मार्ग निरीक्षक धन्ना लाल प्रजापत और हिंडोली मार्ग समितियों के सचिव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।