कोटा कर्मचारी सहकारी समिति 108 की आम सभा 29 सितम्बर को

0
33

22 प्रतिशत मिलेगा लाभांश व प्रोत्साहन राशि, 51 सदस्य होंगे सम्मानित

कोटा। कोटा कर्मचारी सहकारी समिति 108 की आम सभा 29 सितम्बर को यूआईटी ऑडिटोरियम बालाजी नगर में सुबह 11 बजे होगी । इस अवसर पर 22 प्रतिशत लाभांश की घोषणा एवं 51 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और आई चेकअप कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष डॉ.मीनू बिरला ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 10 प्रतिशत लाभांश व 12 प्रतिशत ​प्रोत्साहन राशि के रूप में नियमित सदस्यों को दिया जाएगा। सचिव विमल जैन नांता ने बताया कि 104वीं आमसभा रविवार को प्रात: 11 बजे बालाजी मार्केट रंगबाडी रोड स्थित यूआईटी ओडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। निशुल्क आई चेक अप केम्प में डॉ. शैलेन्द्र बिरला अपनी सेवाएं देंगे।

इस अवसर आमसभा पुस्तिका​ का विमोचन नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डाॅ. मीनू बिरला, सचिव विमल चंद जैन, उप सचिव दिनेश पनवाड़, महिला संचालक हंसा त्यागी, निदेशक सूर्यकान्त शर्मा, कर्ण सिंह हाडा, डाॅ. विनोद पंकज, मुकुट बिहारी, ओमप्रकाश शर्मा सहित समिति कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि आमसभा के मुख्य अतिथि लोक सभा स्पीकर ओमकृष्ण बिरला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री गौतम दक करेंगे। वशिष्ठ अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर व विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, रेडक्रॉस के स्टेट प्रसिडेंट व नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल भारती, श्री हितकारी विद्यालय सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

सहकार नेता को किया याद
सचिव विमल चंद जैन ने बताया कि सभा नम्बर 108 के पूर्व अध्यक्ष सहकार नेता व समाजसेवी स्व. श्रीकृष्ण बिरला द्वारा संस्था में उनके सहयोग व कार्यों को याद किया गया। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि कर्मचारी नेता सहकारी पुरूष महान सहकारिता मनीषी स्व. श्रीकृष्ण बिरला ने अपना जीवन कर्मचारी सहकारी समिति को दिया वह सदैव कर्मचारियों के हितों व संघर्ष के लिए प्रत्यनशील रहे। उनके प्रयासो से कोटा कर्मचारी सहकारी समिति वट वृक्ष बन पाई।

डॉ. मीनू बिरला बाउजी के पदचिन्हों पर
कोटा नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि आदरणीय बाउजी श्रीकृष्ण बिरला ने सभा नम्बर 108 को नवीन ऊंचाई दी है। उन्हें समाज सहकार पुरुष के रूप में जानता है। बाउजी के पद चिन्हों पर डॉ. मीनू बिरला चल रही है। उन्होने संस्था का कार्य बखूबी संभाला है। संस्था के कोष व आमदनी में बढोतरी दर्ज की गई है। 104 वर्ष पुरानी संस्था निरंतर उन्नति के ओर है समिति के वर्तमान में 5126 सदस्य हैं।

नहीं है एक रुपये का एनपीए
अध्यक्ष डाॅ. मीनू बिरला ने बताया कि संस्था अपने 104 साल पूरे करने जा रही है। 100 साल पुरानी संस्था में एक भी रुपये का एनपीए ना होना एक अकल्पनीय मिसाल है। अन्य किसी सहकारी संस्था में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। संस्था ने मकान निर्माण के लिए हजारों सदस्यों को ऋण वितरित कर उनके आशियाने के सपने को साकार किया है। उन्होंने बताया कि समिति की कार्यशील पूॅंजी 193.40 करोड़ रुपये है और हिस्सा राशि में गत वर्ष की तुलना में 9 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में समिति की ओर से 28.52 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गये हैं। गत वर्ष की तुलना में 10.42 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है।