दलहन उत्पादन में इस बार 18.12 लाख टन की कमी, चने की पैदावार भी घटी

0
11

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने जो अंतिम अनुमान जारी किया है उससे पता चलता है कि दलहन फसलों का कुल उत्पादन 2022-23 सीजन के 260.58 लाख टन से 18.12 लाख टन घटकर 2023-24 के सीजन में 242.46 लाख टन पर सिमट गया।

इसके तहत अरहर (तुवर) का उत्पादन तो 33.12 लाख टन से सुधरकर 34.17 लाख टन पर पहुंचा मगर चना का उत्पादन 122.67 लाख टन से लुढ़ककर 110.39 लाख टन पर अटक गया। इसके अलावा देश में 31.03 लाख टन मूंग, 23.19 लाख टन उड़द तथा 17.91 लाख टन मसूर का उत्पादन आंका गया है।

मालूम हो कि तुवर की खेती मुख्यत: खरीफ सीजन में तथा चना एवं मसूर की खेती सिर्फ रबी सीजन में होती है जबकि मूंग एवं उड़द का उत्पादन दोनों सीजन में होता है। दलहनों के कुल उत्पादन आंकड़े में मटर, मोठ सहित अन्य दलहनों की पैदावार भी शामिल है।

2023-24 सीजन के दौरान दलहनों और खासकर चना के उत्पादन में गिरावट आने से इसका बाजार भाव तेज रहा। विदेशों से तुवर, उड़द एवं मसूर के साथ-साथ पीली मटर का शुल्क मुक्त आयात लम्बे समय से हो रहा है मगर देसी चना के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देने में सरकार ने कुछ देर कर दी।

अगले महीने से चना के आयात की गति तेज हो सकती है जबकि घरेलू प्रभाग में इसकी बिजाई भी आरंभ होने वाली है। चना के साथ-साथ मसूर एवं मटर की बिजाई भी होगी। खरीफ दलहनों की बिजाई समाप्त हो चुकी है।