रिकॉर्ड हाई से फिसला बाजार; सेंसेक्स लाल निशान में, निफ्टी 26 हजार के करीब बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारतीय शेयर बाजार आज काफी हलचल से भरा रहा। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान, आज पहली बार BSE, NSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स जहां 85 हजार का लेवल पार करते हुए 85,163.23 के लाइफटाइम हाई पर ट्रेड किया तो वहीं निफ्टी-50 26 हजार का अहम लेवल पार करते हुए 84,860.73 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया।

हालांकि, बाद मे निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ। जबकि, निफ्टी भी सपाट ही रहा। 50 शेयरों वाला NSE Nifty-50 1.35 अंक या 0.01% की बढ़त के साथ 25,940.40 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, 30 शेयरों वाला S&P BSE Sensex 14.57 अंक या 0.02% गिरकर 84,914.04 के लेवल पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 84,860.73 और निफ्टी-50 25,921.45 के लेवल पर ओपन हुआ था।

शेयर बाजार आज भले ही लाइफटाइम हाई दर्ज किया हो, लेकिन यह बढ़ोतरी ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सकी और मार्केट सपाट बंद हुआ। इसकी बड़ी वजहों में एक यह भी है कि एक्सचेंजों पर बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। Nifty Bank आज 0.25% गिर गया। इसमें भी निफ्टी PSU Bank के शेयर ओवरऑल 0.86% और निफ्टी प्राइवेट बैंक के शेयर 0.28% लुढ़क गए।

टॉप गेनर्स
निफ्टी-50 के 50 शेयरों में से कुल 25 शेयर जबकि, सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। Nifty-50 के शेयरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला शेयर टाटा स्टील (4.32%) रहा। इसके अलावा, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, HCL टेक, ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, विप्रो और सनफार्मा जैसे स्टॉक्स ने बढ़त बनाई। वहीं, सेंसेक्स पर टाटा स्टील (4.29%) टॉप गेनर स्टॉक रहा। इसके अलावा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, HCL Tech, महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW Steel टॉप परफॉर्मर रहे।

टॉप लूजर्स
निफ्टी पर आज सबसे बड़ी गिरावट SBI Life के शेयरों में देखने को मिली। इसके शेयर 2.78% लुढ़ककर बंद हुए। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC Life, कोटक महिंद्रा बैंक, नेश्ले इंडिया जैसे स्टॉक्स के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा गिरे।

सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो मेटल स्टॉक्स का परफॉर्मेंस आज सबसे शानदार रहा। निफ्टी मेटल 2.97% की बढ़त बनाकर बंद हुआ। इसके अलावा, निफ्टी IT (0.61%), निफ्टी ऑटो (0.43%), निफ्टी ऑयल एंड गैस (0.38%), निफ्टी फार्मा (0.23%) और निफ्टी मीडिया (0.01%) की बढ़त बनाते हुए बंद हुए। निफ्टी पर बैंकिंग शेयरों के अलावा, FMCG (0.77%), रियल्टी (0.30%), हेल्थकेयर (0.04%) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.20%) सेक्टर्स के शेयरों गिरावट देखने को मिली।क्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो मेटल स्टॉक्स का परफॉर्मेंस आज सबसे शानदार रहा। निफ्टी मेटल 2.97% की बढ़त बनाकर बंद हुआ। इसके अलावा, निफ्टी IT (0.61%), निफ्टी ऑटो (0.43%), निफ्टी ऑयल एंड गैस (0.38%), निफ्टी फार्मा (0.23%) और निफ्टी मीडिया (0.01%) की बढ़त बनाते हुए बंद हुए। निफ्टी पर बैंकिंग शेयरों के अलावा, FMCG (0.77%), रियल्टी (0.30%), हेल्थकेयर (0.04%) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.20%) सेक्टर्स के शेयरों गिरावट देखने को मिली।