कोटा मंडल होकर मदार से रांची के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रैन अगले महीने से

0
9

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से मदार से रांची के बीच कोटा मंडल होकर 13-13 ट्रिप एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी मंडल के सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू एवं छबडा गुगोर होकर गंतव्य को जाएगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 18 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 09619 मदार(अजमेर)-रांची साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.10.24 से 29.12.24 तक (13 ट्रिप) मदार से प्रत्येक रविवार को 13.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 21.25 बजे रांची पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620 रांची-मदार(अजमेर)साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07.10.24 से 30.12.24 तक (13 ट्रिप) रांची से प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे रवाना होकर बुधवार को 09.00 बजे मदार पहुँचेगी।

गाड़ी का हाल्ट- यह गाड़ी मदार-राँची के मध्य किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू, छबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना मालखेडी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवॉ, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डाल्टनगंज, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।