महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव आज, देहदानी व अंगदानी का होगा सम्मान

0
10
महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव पर मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल महिलाएं।

अंगदान व देहदान के संदेश के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कोटा। दाधीच समाज की ओर से श्री महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव दधीचि छात्रावास समिति भवन में बुधवार को महादानी महर्षि को याद कर सामूहिक रूप से मनाया जायेगा। अध्यक्ष रवीन्द्र जोशी ने बताया कि त्याग व दान की प्रतिमूर्ति देहदानी महर्षि दधीचि की जयंती पर समाज बंधु विधिवत विद्वान पंडितों द्वारा हवन, पूजन व अभिषेक करेंगे।

इसके उपरांत रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। नागेश व आशीष दाधीच ने बताया कि दोपहर 2 बजे देहदानी के परिजनों व दाधीच प्रतिभा का सम्मान होगा। सचिव निमेष पुरोहित ने बताया कि सायं 4 बजे समाज बंधु सामूहिक रूप से एकत्रित होकर महर्षि दधीचि की भव्य शोभायात्रा निकालेंग।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेन्द्र मोहन दाधीच, कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच, महिला अध्यक्ष स्मिता दाधीच, मंत्री अम्बिका दाधीच, मोनिका दाधीच, युवा अध्यक्ष कमल दाधीच, अमित कोयला, आचार्य कौशल किशोर दाधीच, अनिल दाधीच, अश्वत्थामा दाधीच सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहेंगे।

नागेश दाधीच व आशीष व्यास ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक कल्पना देवी एवं संदीप शर्मा होंगे।

नरेश मोहन दाधीच व राजेश दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में 300 अंगदानी व देहदानी परिजनों, राजकीय सेवाओं में स्थापित व सेवा निवृत्त दाधीच बंधु तथा समाज की शैक्षणिक व खेलकूद प्रतिभाओं को सम्मान किया जाएगा।

शोभायात्रा में उमड़ेगा दाधीच समाज
सचिव निमेष पुरोहित ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजबंधु महर्षि दधीचि की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन करेंगे। शोभायात्रा श्वेत अश्व पर समाज की पताका लिए हुए प्रारंभ होगी, जिनके पीछे राधा-कृष्ण व शिव दरबार की झांकी रहेगी। समाज बंधु गीत व जयकारे लगाते हुए चलेंगे। सभी परंपरागत वेशभूषा में रहेंगे। शोभायात्रा में मां दधिमती मां की पालकी भी निकलेगी। अध्यक्ष प्रदीप दाधीच ने बताया कि देहदान व अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए शोभायात्रा में संसार के प्रथम देहदानी महर्षि को याद कर शोभायात्रा में देहदान व अंगदान के पोस्टर व बैनर सहित शोभायात्रा निकाल जाएगी।

सांस्कृतिक संध्या व खेलकूद के विजेता
महर्षि दधीचि छात्रावास कोटा में महर्षि दधीचि जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर 9 महिला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम ममता शर्मा एवं द्वितीय सुश्री आरुषी दाधीच रही। थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशा दाधीच को मिला व द्वितीय स्थान सुश्री प्रियल दाधीच ने प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षि दाधीच व द्वितीय शालिनी दाधीच, नींबू दौड़ प्रतियोगिता (बच्चों) में प्रथम स्थान सुश्री गोपाली दाधीच व द्वितीय स्थान सुश्री यति दाधीच रही। नींबू दौड़ प्रतियोगिता (महिला) में प्रथम स्थान अंतिमा दाधीच व द्वितीय स्थान उषा दाधीच (बपावर) ने प्राप्त किया।

महिला क्रीड़ा प्रतियोगिता (पास इन द पार्सल) में प्रथम स्थान संगीता दाधीच व द्वितीय स्थान उषा दाधीच (बपावर) ने प्राप्त किया। इन सब प्रतियोगिताओं में निर्णायक चंद्रा दाधीच, चेन्नई अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष चेन्नई व कविता शर्मा, अध्यक्ष भारत विकास परिषद मां पन्नाधाय शाखा रही। पुरुष प्रतियोगिता बैडमिंटन, कैरम, रस्साकशी, कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें बढ़-चढ़ कर पुरुषों ने भाग लिया।

महिला प्रतियोगिता संयोजक मीना दाधीच, मोनिका दाधीच, आशा दाधीच, सीमा दाधीच (पूर्व सरपंच) दुर्गेश दाधीच, शीला दाधीच, प्रवीणा दाधीच व प्रीति दाधीच थी। कार्यक्रम में ज्योति पुरोहित, मोनिका शर्मा, ममता दाधीच, चंद्रकांता दाधीच, मीना दाधीच, आशा दाधीच, प्रवीणा दाधीच, आरती दाधीच, सुनयना दाधीच आदि मातृशक्ति उपस्थित रहीं।