आईओक्यूएम पेपर का कठिनाई स्तर पिछले वर्ष की तुलना में सरल रहा

0
11

कोटा। मैथेमेटिकल ओलंपियाड 2024-25 के तहत इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स-आईओक्यूएम पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन रहा। परीक्षा रविवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हुई। इसमें 100 अंक के सवाल पूछे गए।

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि इस बार पेपर में पूछे गए 30 में से 11 सवाल कठिन, 12 मध्यम और 7 सरल थे। पिछले वर्ष की तुलना में आईओक्यूएम सरल रहा। इसलिए एग्जाम की कटऑफ़ ज्यादा रहने की संभावना है।

यह परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद स्टूडेंट्स दूसरे स्टेज यानी रीजनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (आरएमओ) में भाग ले सकेंगे। आरएमओ परीक्षा 3 नवंबर को दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी।

इसका आयोजन होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन की ओर से किया जाता है। आरएमओ में सफल स्टूडेंट्स तीसरे स्टेज यानी इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (आईएनएमओ) में शामिल होंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।