Trains Canceled: भारी बारिश के कारण कोटा होकर जाने वाली तीन ट्रेनें निरस्त रहेगी

0
13

कोटा। भारी बारिश के कारण कोटा होकर जाने वाली तीन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पश्चिम रेलवे के बड़ोदरा मण्डल में ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण कोटा होकर जाने वाली तीन ट्रेने अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल 29 अगस्त को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल तेजस एक्सप्रेस 29 अगस्त को निरस्त रहेगी।