वैश्य समाज प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन सेवा में भी आगे आए: राजेश बिरला

0
121

वैश्य समाज के प्रतिनिधि राजनीति में भी आगे आयें: अशोक माहेश्वरी

कोटा। प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा तथा वैश्य समाज कोटा के तत्वावधान में शनिवार को आरोग्य नगर स्थित अग्रवाल भवन पर स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उनकी राजेश बिरला, अशोक माहेश्वरी एवं पंकज मेहता को शहर में महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट प्रेसीडेंट राजेश बिरला ने कहा कि आज सभी वैश्य वर्ग को एक बैनर तले आने की आवश्यकता है। वैश्य समाज को प्रशासनिक एवं पुलिस सेवाओं में भी आगे आना चाहिए। बिरला ने कहा आज हमारे बच्चे व्यवसाई व सीए बनकर ही रह जाते हैं। हमें देश की प्रशासनिक सेवाओं में भी आगे आना चाहिए।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि देश के विकास एवं अर्थ व्यवस्था मे वैश्य वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सामाजिक सरोकार में वैश्य वर्ग सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना काल में वैश्य वर्ग द्वारा दिये गये सहयोग को नही भुलाया जा सकता। देश की वर्तमान परिस्थितियों में हमें राजनीति में भी आगे आना चाहिए। 

पंकज मेहता ने कहा कि वैश्य समाज देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वैश्य समाज सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। हमारी जागरूकता के अभाव में विधानसभा और लोकसभा में हमारा प्रतिनिधित्व घटता चला गया। अध्यक्ष हुकुम मंगल ने स्वागत भाषण दिया।

इस दौरान उद्योगपति तरसेम गर्ग, इंजीनियर बीएल गोयल, रामविलास जैन, महेश अजमेरा, पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, सुरेश काबरा, ओम गट्टानी, रमेश गोयल, डॉ. संजय अग्रवाल, बनवारीलाल गर्ग, विजय मित्तल, जेपी मित्तल, विष्णु गोयल, घनश्याम गोयल, राजेश जसोरिया, कैलाश गुप्ता, राजेश गर्ग, सुरेश सिंघल, प्रमोद भंडारी, महावीर जैन, मनोज सिंघल समेत कई लोग मौजूद रहे।