धरणीधर जयन्ती पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा एवं भजन संध्या आज

0
17

कोटा। धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर भगवान की जयन्ती पर शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धरणीधर गार्डन में आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि होंगे। महावीर नागर ने बताया कि श्री धरणीधर भगवान की जयन्ती पर शनिवार को मध्याह्न 12 बजे मल्टीपरपज स्कूल से धरणीधर चौराहा तक वाहन रैली निकाली जाएगी।

वहीं अपराह्न 2 बजे घटोत्कच सर्किल स्थित दंडवीर हनुमान मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए धरणीधर गार्डन पहुंचेंगी। शोभायात्रा के दौरान लाल चुनरी में 1 हजार महिलाएं कलश लेकर साथ चलेंगी। इसी दौरान डीजे की धुन के साथ 21 झांकियां व भजन मण्डलियां शामिल होंगी। शोभायात्रा के आगे 5 घुड़सवार चलेंगे। शोभायात्रा के बाद धरणीधर गार्डन में सभा का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व संध्या पर आज रात को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गोविंद माहेश्वरी भजनों की प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री तथा धरणीधर जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल नागर करेंगे।

किराड़ समाज का स्नेह मिलन समारोह कल
कोटा। श्री कल्याणराय जी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति कोटा का स्नेह मिलन समारोह रविवार को अपराह्न 3 बजे से सीवी गार्डन स्थित नाना देवी मन्दिर पर आयोजित किया जाएगा। संयोजक ओम मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी और प्रधान प्रतिनिधि सुआलाल मेहता होंगे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिशुपाल मेहता करेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि किराड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता तथा समिति के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता आशीष मेहता होंगे। महासचिव गजेंद्र मेहता तथा कोषाध्यक्ष रमेश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात वार्षिक गोठ भी आयोजित होगी।