भारत में पिछले नौ महीनों में 119.35 लाख टन खाद्य तेलों का आयात, जुलाई में सर्वाधिक

0
8

मुम्बई। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2024 में खाद्य तेलों का आयात उछलकर 18.40 लाख टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो जून के आयात 15.28 लाख टन तथा जुलाई 2023 के आयात 17.56 लाख टन से ज्यादा है।

‘सी’ के आंकड़ों के अनुसार चालू मार्केटिंग सीजन के शुरूआती नौ महीनों में यानी नवम्बर 2023 से जुलाई 2024 के दौरान देश में खाद्य तेलों का कुल आयात 119.35 लाख टन पर पहुंचा जो 2022-23 सीजन की समान अवधि के आयात 121. 23 लाख टन से कुछ कम रहा।

चालू सीजन के दौरान नवम्बर 2023- जनवरी 2024 की पहली तिमाही में 36.48 लाख टन, फरवरी-अप्रैल 2024 की दूसरी तिमाही में 34.22 लाख टन तथा मई-जुलाई 2024 की तीसरी तिमाही में 48.66 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया गया।

1 अगस्त 2024 को बंदरगाहों पर तथा पाइपलाइन में संयुक्त रूप से 29.02 लाख टन खाद्य तेल का स्टॉक मौजूद था जो 1 जुलाई 2024 को उपलब्ध स्टॉक 25.73 लाख टन से 3.29 लाख टन अधिक था। इसके तहत पाइप लाइन में 19.14 लाख टन तथा बंदरगाहों पर 9.88 लाख टन का स्टॉक शामिल था।

1 अगस्त 2023 को बंदरगाहों पर 9.49 लाख टन तथा पाइप लाइन में 23.36 लाख टन के साथ कुल 32.85 लाख टन खाद्य तेल का स्टॉक उपलब्ध था। भारत में मुख्यत: क्रूड पाम तेल, आरबीडी पामोलीन, क्रूड डिगम्ड सोयाबीन तेल तथा क्रूड सूरजमुखी तेल का आयात होता है।