Stock Market: सेंसेक्स 581 अंक टूटकर 78900 से नीचे और निफ्टी 24117 पर बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed: रिजर्व बैंक बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की ओर से रेपो रेट को स्थिर रखने व खाद्य मुद्रास्फीति पर चिंता जाहिर करने के बाद गुरुवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73 प्रतिशत टूटकर 78,886.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 669.07 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,798.94 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 180.50 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 24,117 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 217.8 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 24,079.70 अंक तक गया।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार नौवीं मौद्रिक नीति समीक्षा बैंठक में प्रमुख ब्याज दर और अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वह खाद्य मुद्रास्फीति की उच्च दर को नकार नहीं सकता और उसे इसकी रोकथाम के लिए सतर्क रहना होगा।

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी), जिसमें तीन आरबीआई और तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं, ने महंगाई पर चिंता जाहिर करते हुए रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे। टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे।

विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,314.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।