Gold Silver Price: सोना और हुआ महंगा, चांदी में उछाल, जानिए आज के भाव

0
23

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती दिखी। वैश्विक संकेतों और घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से सोना 350 रुपये मजबूत होकर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी भी 1,100 रुपये मजबूत होकर 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार पिछले सत्र में चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये बढ़कर 71,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।कॉमोडिटी बाजार के जानकारों के अनुसार हाल ही में आयात शुल्क में कटौती और आगामी त्योहारी सीजन के कारण भारतीय बाजारों में सोने की मांग अधिक बनी हुई है।