मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू निवेशकों की लिवाली से सोमवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 205.49 अंकों की बढ़त के साथ 33,455 पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 56.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,322 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के शुरुआती दिनों में मौद्रिक नीति की समीक्षा के कारण कारोबार में रही सुस्ती के बाद अब बाजार का रुख सकारात्मक देखा जा रहा है।
सोमवार को सुबह से ही सेंसेक्स 195 अंक चढ़ गया था। निफ्टी भी 10,300 अंक के स्तर को पार कर गया था। BSE का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 194.68 अंक उछलकर 33,444.98 पर खुला।
पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 653.12 अंकों की बढ़त देखी गई है। इसी प्रकार नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 46.15 अंक सुधरकर 10,311.80 अंक पर खुला था।
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका में नौकरी के आंकडे़ बेहतर होने का असर वॉल स्ट्रीट पर दिखा, जिसका निवेशकों ने दिल खोलकर स्वागत किया।
इसी से एशियाई बाजारों में भी धारणा मजबूत हुई जिसका प्रभाव घरेलू बाजार पर दिखा है और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जमकर लिवाली की।