नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट क्लोजिंग हुई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 81,455.40 अंक पर और निफ्टी भी 21.20 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,857.30 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र में शेयर बाजार आज सुबह सपाट खुला था और बंद भी सपाट ही हुआ है। आज एफएमसीजी और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
टॉप गेनर्स और लूजर
निफ्टी में बीपीसीएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, सिप्ला, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और श्रीराम फाइनेंस के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।